10 रुपये में पार्लर वाला फेशियल करें घर पर
टमाटर काटकर उस पर हल्दी और शहद मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें।
पहला स्टेप- क्लीनर और स्क्रब
पहला स्टेप- क्लीनर और स्क्रब
इस पेस्ट को चेहरे पर 2-3 मिनट स्क्रब करके मसाज करें। फिर चेहरा धो लें।
एक चम्मच मसूर की दाल में संतरे के छिलके का पाउडर, टमाटर प्यूरी और दही अच्छे से मिला लें।
दूसरा स्टेप-फेस पैक
दूसरा स्टेप-फेस पैक
इस फेस पैक को चेहरे पर सूखने तक लगाए रखें, बाद में हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए साफ कर लें।
दो स्टेप वाले आसान फेशियल से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ सकता है।
फेशियल के लिए इस्तेमाल में आने वाली सामग्री त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद हैं।
त्वचा में निखार लाने के लिए बादाम तेल और शहद को मिलाकर लगाएं
Glowing Skin Secrets: ग्लोइंग स्किन के लिए बेहतरीन स्किन केयर रूटीन