Long Hair Tips: कमर तक लंबे बाल चाहिए, तो अपनाएं दादी मां के यह नुस्खा
यदि आप लंबे बाल पसंद करते हैं और साधारण देखभाल के साथ बालों का ग्रोथ आसान नहीं है, तो इस एक्सपर्ट नुस्खा को आजमाएं।
सामग्री
1 गुड़हल का फूल पत्तियों सहित
1 बड़ा चम्मच मेथी दाना
1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
1 मुट्ठी मीठी नीम
1 कप दही
बनाने का तरीका
जिस दिन आपको अपने बालों को यह घरेलू ट्रीटमेंट देना हो, ठीक एक रात पहले आपको गुड़हल के फूल को नारियल के तेल में डिप करके रख देना है।
गुड़हल के फूल को डिप करने से पहले नारियल तेल में मेथी दाने और मीठी नीम की पत्तियां डाल कर उसे गरम कर लें और फिर इस सामग्री को ढक कर रख दें।
अब आपको दूसरे दिन सुबह के समय इस सामग्री को पीस का पेस्ट तैयार करना है और उसे दही में मिक्स कर लेना है।
लगाने का तरीका
अब आप इस पेस्ट को बालों में जड़ों से लेकर लेंथ तक लगाएं और 30 से 45 मिनट तक लगा रहने दें। आप साधारण पानी से बालों को वॉश करें और नेचुरली सूख जानें दें।
इस ट्रीटमेंट के दूसरे दिन आप बालों को शैंपू से वॉश कर सकती हैं। उसी दिन बालों को वॉश करने इस ट्रीटमेंट का सारा असर बालों से गायब हो जाएगा।
कितनी बार लगाएं
हफ्ते में एक बार आपको यह होममेड हेयर पैक बालों में जरूर लगाना है। ऐसा करने से आपको निश्चित ही अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा।
नोट-
आपको इस होम ट्रीटमेंट से बेशक तुरंत रिजल्ट देखने को न मिले, मगर नियमित हफ्ते में एक बार आप इस नुस्खे को अपनाती हैं, तो आपके बालों को बहुत ही फायदा पहुंचेगा और उनकी लेंथ भी बढ़ेगी।
चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए महंगे फेशियल की जगह ये 5 स्टेप्स