Glowing Skin Secrets: कोरियन या जापानी ग्लोइंग स्किन केयर रूटीन
जापानी और कोरियन महिलाओं की स्किन ग्लोइंग लगती है लेकिन इनका स्किन केयर रूटीन काफी अलग है। आइए जानते हैं
जापानी ब्यूटी स्किन केयर स्टेप
जापानी ब्यूटी स्किन केयर रूटीन में कम प्रोडक्ट का उपयोग किया जाता है। जे ब्यूटी स्किन केयर में 4 स्टेप होते हैं।
डबल क्लींजिंग-
जापानी स्किन केयर रूटीन में त्वचा पर ऑयल बेस्ड क्लींजर का इस्तेमाल किया जाता है। जो कि स्किन केयर रूटीन का पहला स्टेप है।
फोमिंग क्लींजर-
ऑयल बेस्ड क्लींजर के बाद फोमिंग क्लींजर का उपयोग किया जाता है।
मॉइश्चराइजर -
फेस क्लींजर करने के बाद जापानी महिलाएं चेहरे पर लोशन का प्रयोग करती हैं, इससे त्वचा की नमी बनी रहती है। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाया जाता है।
सनस्क्रीन -
फेस पर मॉइश्चराइजर लगाने के बाद सनस्क्रीन लगाया जाता है।
कोरियन स्किन केयर स्टेप
कोरियन स्किन केयर रूटीन में चेहरे को ग्लो से ज्यादा पोषण देने पर फोकस किया जाता है। कोरियन स्किन रूटीन में 10 स्टेप को फॉलो किया जाता है।
डबल क्लींजिंग-
कोरियन स्किन रूटीन में भी जे-स्किन केयर की तरह डबल क्लींजिंग की जाती है।
स्क्रब-
फेस क्लींजिंग के बाद फेस स्क्रब किया जाता है जिससे चेहरे की डेड सेल्स हट जाए।
टोनर-
फेस स्क्रब करने के बाद चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल किया जाता है।
लोशन-
स्क्रब के बाद ग्लोइंग स्किन के लिए कोरियन महिलाएं लोशन का प्रयोग करती हैं।
सीरम-
त्वचा को नमी और पोषण देने के लिए लोशन के बाद फेस सीरम का इस्तेमाल किया जाता है।
आई क्रीम-
कोरियन स्किन केयर रूटीन में त्वचा के साथ-साथ आंखों का भी खास ध्यान रखा जाता है। स्किन केयर रूटीन के दौरान आंखों पर जेल या फिर आई क्रीम का उपयोग किया जाता है।
मॉइश्चराइजर-
शीशे जैसी चमकदार स्किन के लिए चेहरे पर मॉइश्चराइजर का उपयोग किया जाता है।
सनस्क्रीन-
स्किन केयर रूटीन के अंत में त्वचा पर सनस्क्रीन का यूज किया जाता है।
इंडियन स्किन टाइप के लिए क्या है बेहतर
बता दें कि जापानी और कोरियन ब्यूटी प्रोडक्ट में चावल और ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में आप किसी भी स्किन केयर रूटीन को फॉलो कर सकती हैं।
मानसून में इस तरह रखें ऑयली स्किन का ख्याल, नहीं होगी पिंपल की समस्या