Beauty Secrets: घर पर सीसी क्रीम बनाने का आसान तरीका
व्यस्त जीवनशैली के कारण महिलाओं को अपने स्किन की केयर करना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में महिलाएं बाजार में मिलने वाले मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं।
स्किन केयर
ज्यादातर महिलाएं चेहरे पर फ्लॉलेस लुक पाने के लिए सीसी क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन बाजार में मिलने वाली सीसी क्रीम काफी महंगी होती है।
सीसी क्रीम
आज हम आपको घर पर कम खर्च में सीसी क्रीम बनाने का आसान तरीका बताएंगे।
सीसी क्रीम बनाने का तरीका
मॉइश्चराइजर 1 चम्मच, एलोवेरा जेल 1 चम्मच, फाउंडेशन आधा चम्मच, सनस्क्रीन आधा चम्मच, कॉम्पैक्ट पाउडर 2 चुटकी और ब्लश पाउडर 2 चुटकी।
सीसी क्रीम के लिए सामग्री
सीसी क्रीम बनाने के लिए एक छोटे कांच के कटोरी में रेगुलर इस्तेमाल किए जाने वाला मॉइश्चराइजर डालें।
सीसी क्रीम बनाने की विधि
अब इसमें एलोवेरा जेल, फाउंडेशन और सनस्क्रीन क्रीम डालें और अच्छे से मिक्स करें।
स्टेप - 2
अब इस मिश्रण में थोड़ा सा कॉम्पैक्ट पाउडर और पिंक कलर का ब्लश पाउडर डालकर मिक्स करें।
स्टेप - 3
इसके बाद सभी मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं, जब तक कि क्रीम की बनावट स्मूथ ना हो जाए।
स्टेप - 4
अब आपकी सीसी क्रीम इस्तेमाल करने के लिए एकदम तैयार है। इसे आप महीने दिन तक स्टोर कर सकती हैं।
स्टेप - 5
त्वचा से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए होममेड सीसी क्रीम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
पैच टेस्ट
चेहरे का ग्लो बढ़ाना चाहते हो तो फॉलो करें ये फेस मसाज