बालों और स्काल्प की अच्छी सफाई के लिए नियमित शैंपू करना जरूरी है।
हो सकता है डैमेज
हो सकता है डैमेज
लेकिन शैंपू अगर स्ट्रॉन्ग केमिकल वाला हो या बालों के मुताबिक न हो तो इससे हेयर डैमेज हो सकता है।
समझें हेयर टाइप
समझें हेयर टाइप
शैंपू चुनने से पहले अपने बालों का टाइप देखें कि ये ड्राई हैं या ऑयली या ब्रिटल।
ऐसा शैंपू न लें
ऐसा शैंपू न लें
कंडिशनर के साथ आने वाले शैंपू दोनों काम नहीं कर सकते। ऐसे प्रोडक्ट से बचें।
बाल गीले करें
बाल गीले करें
अगर आपके बाल पूरी तरह गीले नहीं होंगे तो शैंपू करने का पूरी फायदा नहीं मिलेगा। इसलिए शैंपू से पहले 5 से 6 मग पानी बालों में डालें।
कहां लगाएं शैंपू
कहां लगाएं शैंपू
शैंपू को बालों की जड़ों में जरूर लगाएं। ऐसा न हो कि आप बस सिरों पर शैंपू लगाएं और जड़ें साफ ही न हों।
ज्यादा बाल धोना
ज्यादा बाल धोना
बालों में रोज शैंपू लगाने से ये बेजान हो सकते हैं। अगर आपको फिर भी जरूरत महसूस होती है तो बालों को साफ करने के लिए ड्राई शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसे हटाएं शैंपू
कैसे हटाएं शैंपू
शैंपू लगाने के बाद 2 से 3 मिनट तक रुकें, फिर अच्छी तरह पानी डालते हुए बाल साफ करें।
पानी कैसा हो
पानी कैसा हो
तेज गर्म पानी और शैंपू का कॉम्बो बालों के लिए सही नहीं है। बालों के लिए नॉर्मल पानी ही यूज करें। इससे ये टूटेंगे कम और इनमें शाइन भी रहेगी।