ईशा अंबानी के वेलकम बैश में इंडियन लुक में पहुंचा पूरा अंबानी परिवार
ईशा अंबानी जहां बीते दिनों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी का हिस्सा बनती हुई दिखीं थीं तो वहीं एक्ट्रेस की रिसेप्शन पार्टी में ईशा के भाई आकाश अंबानी वाइफ श्लोका के साथ पहुंचे थे.
Image Credit: Google
वहीं अब एक बार फिर अंबानी परिवार के सेलिब्रेशन की झलक देखने को मिली है.
Image Credit: Google
दरअसल, हाल ही में ईशा अंबानी के ससुराल में पूरा अंबानी परिवार इंडियन लुक में एंट्री करता हुआ दिखा.
Image Credit: Google
इस दौरान सभी ने पैपराजी के सामने तस्वीरें क्लिक करवाई हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई हैं.
Image Credit: Google
हाल ही में मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी, आकाश अंबानी, श्लोका अंबानी, आकाश और श्लोका के बेटे पृथ्वी और अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट मुंबई में नजर आईं.
Image Credit: Google
लुक की बात करें तो नीता अंबानी खूबसूरत कढ़ाई वाली सिल्क की साड़ी में तो मुकेश और आकाश ने कुर्ता पायजामा सेट पहना हुआ था.
Image Credit: Google
वहीं राधिका मर्चेंट ने फ़िरोज़ी हरे रंग का रेशमी लहंगा तो श्लोका अंबानी ने एक स्टाइलिश मल्टी कलर स्कर्ट और ब्लाउज़ पहना था.
Image Credit: Google
इससे पहले, पैपराजी के कैमरे में ईशा अंबानी भी कैद हुई. दरअसल वह और उनके दो जुड़वां बच्चे यानी बेटी आदिया और बेटे कृष्णा के साथ उनके वर्ली निवास पर पहुंची थी.
Image Credit: Google
इस दौरान वह सिंपल सैंडल, गीकी ग्लास, मेसी बन और नो-मेकअप लुक में पिंक फ्लोरल प्रिंटेड कुर्ता और पैंट सेट पहने दिखीं, जिसकी वीडियो काफी वायरल हो रही है.
Image Credit: Google
गुलाबी साड़ी पहन इवेंट में छा गई नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट