ऑयली खाना, स्ट्रेस, कुछ बीमारियां, प्रदूषण और कई बार आपकी लाइफस्टाइल भी चेहरे और शरीर पर एक्ने का कारण बन सकती है।
घर पर बनाए गए एक्ने फेस पैक की मदद से पिंपल और एक्ने मार्क्स को कम किया जा सकता है।
एलोवेरा और हल्दी फेस पैक हफ्ते में 2 बार लगाने से एक्ने कम होंगे और आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी।
एक एग व्हाइट में एक-दो बूंद टीट्री ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी लें।
एलोवेरा जेल में एक विटामिन-ई कैप्सूल मिलाकर लगाने से पुराने एक्ने मार्क्स हल्के हो जाएंगे।
यह बरसों से आजमाया हुआ उबटन त्वचा को एक्सफोलिएट करके एक्ने के साथ डेड सेल्स भी हटाता है।
नींबू में मौजूद विटामिन सी और शहद में मौजूद एंटी-माइक्रोबियल गुण एक्ने के बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।
इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह सूख जाने पर धो लें। हफ्ते में 2 बार रिपीट करें।
इन दोनों को मिलाकर 15 दिन में एक बार 10 मिनट के लिए लगाएं। उपयोग करने से पहले इसका पैच टेस्ट जरूर कर लें।