Hair Care Tips: बालों को चमकदार बनाने के लिए लगाएं दही
बालों की खास देखभाल करने से ही वो मुलायम और चमकदार बने रहेंगे। हर तरह का शैंपू या कंडीशनर लगाने से बाल कमजोर और टूटने लगते हैं।
बालों की करें केयर
आपके घर में ही बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के राज छिपे हैं। ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह आप बालों की केयर करने के लिए दही का यूज करें।
होममेड हेयर मास्क लगाएं
दही सिर्फ स्वास्थ्य के लिए नहीं बल्कि बालों के लिए भी अच्छा होता है। दही स्कैल्प को अंदर तक पोषण देता है और बालों को मजबूत और चमकदार बनाने में मदद करता है।
बालों के लिए फायदेमंद दही
अगर आपके बाल बहुत रूखे हैं तो आप बालों में दही लगा लें। आधे घंटे बाद बालों को शैंपू से धो लें। दही हेयर मास्क से बालों में सॉफ्टनेस आएगी।
दही हेयर मास्क
दो केलों को मैश कर लें और उसमें दही मिला दें। बालों की लेंथ के हिसाब से पेस्ट तैयार करें और दो घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर पानी से बाल धो लें।
दही-बनाना पैक
दही और बेसन को अच्छे से मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों में अच्छे से लगाएं फिर 1 घंटे बाद पानी से धो लें।
दही-बेसन पैक
अगर आप बालों को ज्यादा चमकदार बनाना चाहती हैं, तो हफ्ते में 2 बार दही और हिना का पेस्ट लगाएं। हेयर पैक को लगाकर 1 घंटे बाद शैंपू कर लें।
दही-मेहंदी पैक
नींबू का रस लगाने से बालों की रूसी खत्म हो जाती है। दही में नींबू का रस मिलाकर लगाएं। आधे घंटे बाद बालों को पानी से धो लें।
दही-लेमन हेयर पैक
दही में शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। 1 घंटे तक इस पैक को बालों पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से बालों को धो लें।
दही-हनी हेयर मास्क
दही में नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पैक को बालों की स्कैल्प पर अच्छे से लगा लें। फिर एक घंटे बाद शैंपू कर लें।
दही-कोकोनट ऑयल
Glowing Skin Secrets: चेहरे पर निखार लायेगा Tulsi Face Pack