बालों की अच्छे से देखभाल करने के लिए तेल मसाज भी जरूरी है। बिना तेल के बालों की नमी गायब होने लगती है और बाल रूखे-बेजान हो जाते हैं।
हेयर केयर है जरूरी
बालों की केयर करने के लिए हफ्ते में एक बार ऑयल मसाज करना जरूरी है। बालों में तेल लगाने से स्कैल्प में नमी बनी रहती है और बाल मजबूत होते हैं।
ऑयल मसाज करें
अगर आप बालों में तेल नहीं लगाती हैं, तो कुछ टिप्स से बिना तेल के भी बालों को मॉइश्चराइज कर सकती हैं। इससे आपके बाल रूखे और कमजोर नहीं होंगे।
बिना तेल के मॉइश्चराइज करें
बालों की देखभाल आप कुछ होममेड तरीकों से कर सकते हैं। अगर आप तेल नहीं लगाती हैं तो घर की कुछ चीजों को लगाकर बालों की केयर कर सकती हैं।
होममेड टिप्स
शहद बालों को मॉइश्चराइज करती है और खोई हुई चमक वापिस लाती है। शहद को बालों में हेयर मास्क की तरह लगाएं और फिर गुनगुने पानी से धो लें।
शहद
दही में हेल्दी बैक्टीरिया होते है, जो स्कैल्प को अच्छे से कंडीशन करता है। दही को हेयर मास्क की तरह लगाने से आपके बालों में नमी बनी रहेगी और बाल मजबूत होंगे।
दही
अंडे बालों के लिए सुपरफूड होते हैं। इसमें कई पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को मजबूत और नमी देते हैं। आप कच्चे अंडे को बालों में लगाएं फिर शैंपू कर लें।
अंडा
एवोकाडो एक फल है, जिसे बालों में लगाने से बाल मुलामय होंगे। एवोकाडो का गूदा निकालकर इसे बालों में लगाएं। फिर बालों को धो लें।
एवोकाडो
केले को मैश करके गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। केले में सिलिका और एंटीमाइक्रोबायल प्रोपर्टी होती हैं, जो बालों को मजबूत और नमी देगी।
केला
एलोवेरा बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। एलोवेरा का पौधा लगभग हर घर में होता है, इसका जेल निकालकर बालों में लगाएं। फिर पानी से साफ कर लें।
एलोवेरा जेल
Glowing Skin Secrets: सॉफ्ट स्किन और ग्लो के लिए ऐसे लगाएं दूध