गुलाबी साड़ी पहन इवेंट में छा गई नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट
मुकेश अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट इन दिनों सुर्खियों में खूब बनी हुई हैं.
जल्द ही अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
राधिका जहां भी जाती हैं, लाइमलाइट चुरा ले जाती हैं. ऐसा ही इस बार अबू जानी और संदीप खोसला के फैशन इवेंट में भी हुआ.
राधिका मर्चेंट जब इस इवेंट में गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर पहुंची तो सभी की निगाहें उन पर ठहर गईं. इस इवेंट में राधिका का लुक सबसे हटकर और एलिगेंट था.
बीते 2 मार्च को डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला की फैशन फिल्म 'मेरा नूर है मशहूर' का प्रीमियर हुआ.
वैसे तो इस इवेंट में कई सितारे आए, लेकिन हर किसी की नजरें राधिका पर टिकी रहीं.
इस इवेंट में राधिका कुछ इस अंदाज में पहुंचीं कि हर किसी का दिल जीत लिया.
पिंक कलर की साड़ी के साथ राधिका ने मैचिंग ईयररिंग्स और नेकलेस डाला था, जिससे उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए.
बता दें, हाल ही में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की सगाई राधिका से हुई है.
कभी बस में सफर करती थी नीता अंबानी आज 3 लाख की चाय पीती है
Read more