कभी बस में सफर करती थी नीता अंबानी आज 3 लाख की चाय से होती है दिन की शुरुआत

कभी बस में सफर करती थी नीता अंबानी आज 3 लाख की चाय से होती है दिन की शुरुआत

इंडिया में जब भी अमीर लोगों की बात आती है तो सबसे पहला नाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी का आता है. आज हम यहां उनकी पत्नी नीता अंबानी के बारे में बात कर रहे हैं.

मुकेश अंबानी की पत्नी और बिजनेसवुमन नीता अंबानी का जन्म 1 नवंबर 1963 को मुंबई की एक मिडिल क्लास गुजराती फैमिली में हुआ था.

नीता एक स्कूल में टीचर की नौकरी करती थीं, इसी दौरान उनकी मुलाकात मुकेश अंबानी से हुई थी. धीरे-धीरे यह मुलाकात प्यार में तब्दील हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला लिया.

साल 1985 में दोनों ने सब की रजामंदी से शादी कर ली. मुकेश और नीता अंबानी  के तीन बच्चे आकाश, अनंत और ईशा अंबानी हैं.

आज नीता बखूबी अपने पति का कारोबार संभाल रही हैं. इसके अलावा में बहुत सारे एनजीओ के साथ मिलकर भी काम कर रही हैं.

नीता अंबानी को महंगे कपड़े, जूलरी, ब्रांडेड हैंड बैग्स और फुटवेयर बेहद पसंद है. जूते, लिपस्टिक और मेकअप जैसी चीजों की भी लंबी लिस्ट है.

नीता के दिन की शुरुआत किसी साधारण चाय से नहीं बल्कि सेहत से भरपूर चाय से होती है, जिसकी कीमत  3 लाख रुपये बताई जाती है.

उन्होंने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि वह जापान की सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं यह क्रॉकरी सोने से जड़ी होती है.

आज के समय में 230 करोड़ रुपये के प्राइवेट जेट में सफर करने वाली नीता अंबानी कभी बस में सफर करती थीं.

नीता अंबानी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की कोऑनर भी हैं. नीता अंबानी, पति और बच्चों के साथ मुंबई के सबसे महंगे इलाके साउथ मुंबई में रहती हैं.

उनके बंगले का नाम एंटीलिया है. इस 27 मंजिला बंगले में कई आलीशान बेडरूम और हॉल है.

गुलाबी साड़ी पहन इवेंट में छा गई नीता अंबानी की बहू राधिका मर्चेंट