नीता अंबानी का फैशन स्टाइल है सबसे खास

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita ambani) खुद भी एक बेहद सफल बिजनेस वुमेन हैं.

बिजनेस के साथ ही नीता के फैशन सेंस की भी खूब चर्चा होती है. 

चाहे फैमिली फंक्शन्स हो या फिर बॉलीवुड पार्टीज नीता हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस से लोगों को इंप्रेस करती हैं.

हाल में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सगाई हुई, राधिका उद्योगपति विरेन मर्चेंट की बेटी हैं.

बेटे की सगाई के मौके पर भी नीता बेहद रॉयल लुक में नजर आईं. आइए नीता अंबानी के कुछ लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स पर नजर डालते हैं.

भारत के सबसे अमीर घराने की बहू न  नीता अंबानी हमेशा अपनी चकाचौंध और लाइफ सटाईल के लिए लाइम लाइट में रहती है ।

इतने चर्चे किसी सेलिब्रिटी हीरोइन के नहीं होते जितने नीता अंबानी के हैं उनके पीछे हमेशा कैमरे वाले भागते हुए नजर आते हैं।

नीता अंबानी के बारे हर कोई सोचता है वह कैसी लाइफ जीती होगी और करती होगी। उनकी लाइफ वैसे तो ग्लैमर से भरी है।

नीता अंबानी मुंबई इंडियंस क्रिकेट टीम की कोऑनर भी हैं. नीता अंबानी, पति और बच्चों के साथ मुंबई के सबसे महंगे इलाके साउथ मुंबई में रहती हैं.

ईशा अंबानी के वेलकम बैश में इंडियन लुक में पहुंचा पूरा अंबानी परिवार