यहां दिए गए स्किन केयर टिप्स को अपनाने से सिर्फ 15 दिनों के अंदर आपको बेहतर रिजल्ट मिल जाएगा. क्योंकि, ये स्किन केयर टिप आपकी स्किन को रिपेयर करके स्वस्थ बनाते हैं.
बेसन और दही दोनों ही स्किन के लिए काफी बेनेफिशियल हैं और त्वचा को निखारने में मदद करते हैं. आप इस फेस पैक को चेहरे के अलावा हाथों पर भी लगा सकते हैं.
1. बेसन और दही फेस पैक
ग्लोइंग स्किन देने वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए 5 चम्मच बेसन, 3 चम्मच दही और 1 चम्मच शङद मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाएं.
फेस पैक बनाने की विधि:
15 मिनट सूख जाने के बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें. आप 15 दिनों में 3 बार इस ग्लोइंग स्किन फेस पैक का इस्तेमाल करें.
इस्तेमाल करने का तरीका
चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए मसूर की दाल का उपयोग किया जा सकता है.
2. ग्लोइंग स्किन के लिए मसूर दाल
ग्लोइंग स्किन का यह उपाय करने के लिए रातभर 2 चम्मच मसूर की दाल भिगोकर रख दें. इसके बाद सुबह मसूर की दाल के साथ 1 चम्मच बादाम का तेल और 1 चम्मच कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें.
फेस पैक बनाने की विधि:
मसूर दाल के फेस पैक को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट सूखने दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. 15 दिन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 2-3 बार मसूर दाल फेस पैक लगाया जा सकता है.
इस्तेमाल करने का तरीका
मालिश करना त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है. क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और त्वचा पर नैचुरल ग्लो आता है. आप 15 दिनों तक हर रात सोने से पहले चेहरे पर तेल की मालिश जरूर करें.
3. सोने से पहले करें चेहरे की मालिश
फेस मसाज करने के लिए आप शुद्ध नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं. नारियल तेल आपकी स्किन सेल्स को रिपेयर करने और त्वचा को मुलायम व नमीदार बनाने में मदद करता है.
फेस मसाज:
गर्मी में स्किन को ग्लोइंग रखने का सबसे शानदार उपाय पानी है. आप 15 दिनों तक रोजाना 2-3 लीटर पानी पीएं और देखेंगे कि त्वचा पर चमक आने लगेगी.
4. पानी पीएं
दरअसल, पर्याप्त पानी पीने से शरीर से टॉक्सिन्स बाहर निकलते हैं और पूरा शरीर अंदर व बाहर से ग्लो करने लगता है. नॉर्मल पानी के अलावा गर्मी में नारियल पानी भी पी सकते हैं.
पानी पीने के फायदे:
Skin care tips: तेजी से नाखून बढ़ाने के लिए घरेलू उपाय