Long Hair Tips: लंबे बालों के लिए लगाएं ये हेयर ऑयल
बालों की ग्रोथ हो रही कम?
गलत खान-पान और प्रदूषण की वजह से बाल डैमेज होने लगते हैं और फिर उनकी ग्रोथ रुक जाती है। लंबे बालों के लिए लड़कियां हर तरह के जतन करती हैं।
तेल मालिश होगी फायदेमंद
आपने सुना होगा कि बालों में तेल लगाना काफी फायदेमंद होता है। इससे बाल रूखे नहीं होते और ग्रोथ भी होती रहती है। ऐसे में हफ्ते में दो बार तेल जरूर लगाना चाहिए।
बेनिफिट्स ऑफ ऑयल
अगर आपके बाल लंबे नहीं हो रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। कुछ तेल हैं, जिन्हें अगर आप बालों में लगाएंगी तो आपके बाल लंबे और घने हो सकते हैं।
प्याज का तेल
प्याज का तेल बालों को न सिर्फ बढ़ाता है बल्कि उन्हें घना भी बनाता है। प्याज को करी पत्ते के साथ पीसकर इसमें नारियल तेल मिला लें। फिर इसे गुनगुना करके बालों में लगाएं।
पुदीना हेयर ऑयल
पुदीना हेयर ऑयल बालों की ग्रोथ के साथ उन्हें घना बनाता है। पुदीने की पत्तियों को बादाम के तेल के साथ मिलाकर धूप में रख दें। दो दिन बाद इसे बालों में लगाएं।
नीम-तुलसी हेयर ऑयल
नीम बालों को झड़ने से रोकता है और तुलसी पोषण देगी। दोनों की पत्तियों को पीसकर उबाल लें और फिर इसके तेल को निकालकर शीशी में रख लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।
लेमन ऑयल
नींबू बालों से रूसी की समस्या को खत्म करता है। नींबू के तेल को बनाने के लिए इसके छिलके को ऑलिव ऑयल में मिलाकर धूप में रख दें। फिर तेल को निकाल लें और लगाएं।
गुड़हल का तेल
बालों की ग्रोथ जल्दी बढ़ानी है तो गुड़हल का तेल काफी फायदेमंद होगा। गुड़हल की पत्तियों को नारियल तेल में मिलाकर गर्म करें और जब गुड़हल का रंग बदलने लगे तो इसे निकाल लें।
आंवला हेयर ऑयल
आंवला बालों के लिए काफी फायदेमंद होता है। आंवले के बीजों को निकालकर नारियल तेल के साथ उबालें। जब आंवला उबलकर ब्राउन हो जाए तो इसे निचोड़कर तेल निकालकर रख लें।
तेल लगाने का सही तरीका
बालों में हफ्ते में दो बार तेल जरूर लगाएं। तेल लगाने के अगले दिन या 4-5 घंटे बाद ही बालों को शैंपू से धोएं। गीले बालों में कंघी न करें, इससे बाल टूटते हैं।
Hair care tips: बालों का झड़ना कम करेंगे ये घरेलू उपाय