आंखों के नीचे झुर्रियां हो या स्माइल लाइन्स, इन टिप्स से मिलेगी मदद
आंखों के नीचे और साइड में होने वाली झुर्रियों और साथ ही स्माइल लाइन्स को कम करने के लिए आप कई तरह के सिंपल टिप्स अपना सकती है।
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
सूरज की हानिकारक यूवी किरणें झुर्रियों और प्रीमैच्योर एजिंग के होने का प्रमुख कारण है। इसलिए इसे कम करने के लिए हमेशा सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें।
फेस मास्क
आप आंखों के नीचे होने वाले रिंकल्स को कम करने के लिए फेस मास्क का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
डर्मा फिलर्स स्किन ट्रीटमेंट
आप आंखों के नीचे होने वाली झुर्रियां और स्माइल लाइन्स को कम करने के लिए डर्मा फिलर्स स्किन ट्रीटमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए।
इसमें एक टेंपरेरी फीलर को आंख के नीचे के स्किन में इंजेक्ट किया जाता है, यह स्किन को यंग और ग्लोइंग बनाता है।
आई क्रीम का इस्तेमाल
आंखों के नीचे और आस पास की स्किन और अन्य हिस्सों की स्किन की तुलना में ज्यादा पतली होती है। जिसके कारण यह आसानी से जल्दी ड्राई हो जाती है। जिसके कारण फाइन लाइन्स और रिंकल्स होने लगते हैं।
आई क्रीम
इसके लिए आप दिन में कम से कम दो बार आई क्रीम लगाएं। यह आंखों के नीचे के हिस्से को हाइड्रेट करती है और प्री मैच्योर एजिंग को रोकती है।
बोटॉक्स ट्रीटमेंट
आप आंखों के नीचे होने वाले रिंकल्स को कम करने के लिए बोटॉक्स ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन हमेशा ऐसे स्किन ट्रीटमेंट का प्रयोग अपने डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह के बाद ही करें।
बोटॉक्स ट्रीटमेंट आंखों के नीचे के स्किन को रिलैक्स करता है और एजिंग के अनेक तरह के साइन्स को कम करता है।
विटामिन-सी सीरम का इस्तेमाल
आप आंखों के नीचे होने वाली झुर्रियों और स्माइल लाइन्स को कम करने के लिए विटामिन-सी सीरम का इस्तेमाल कर सकती हैं।
विटामिन-सी
विटामिन-सी एक एंटी ऑक्सीडेंट है जो स्किन में कोलेजन को बढ़ाता है। यह स्किन को हाइड्रेट करता है और स्किन इंफ्लेमेशन को कम करता है। साथ ही साथ यह स्किन रिंकल्स और फाइन लाइन्स को कम करता है।
अच्छी डाइट लें
आप आंखों के नीचे होने रिंकल्स को कम करने के लिए अच्छी डाइट लें। इस डाइट में विटामिन-के, विटामिन-ए, विटामिन-सी, विटामिन-ई, विटामिन- बी 3 और विटामिन-बी 12 की भरपूर मात्रा हो।
गलत आदतों में बदलाव
इसके लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करने होंगे, स्मोकिंग और अन्य तरह के हानिकारक क्रिया को तुरंत बंद कर दें।
घर पर डार्क सर्कल कम करने का आसान तरीका, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस