Glowing Skin: फेशियल से भी ज्यादा ग्लो लाता है ये 2 घरेलू फेस पैक
आज हम आपको 2 ऐसे नेचुरल फेस पैक बताएंगे, जिससे चेहरे की त्वचा में नेचुरल निखार और चमक आ जाएगी। इतना ही नहीं चेहरे के दाग-धब्बे और कील-मुंहासे की समस्या भी दूर हो जाएंगे।
आइए ऐसे ही 2 घरेलू पैक के बारे में जानें जो चेहरे पर फेशियल से भी ज्यादा ग्लो लाते हैं।
बादाम तेल और केले का फेस पैक
इस फेस पैक से आपके त्वचा पर गजब का निखार और चमक आ जाएगा।
सामग्री
कच्चा केला- 1
बादाम का तेल- 3 चम्मच
बनाने का तरीका
इस फेस पैक को बनाने के लिए सबसे पहले केले और बादाम का पेस्ट बना लें। फिर दोनों चीजों को आपस में मिलाकर फेस पैक बना लें।
लगाने का तरीका
अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह लगाकर 20 मिनट के लिए ड्राई होने दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में 2 बार इस फेस पैक को चेहरे पर जरूर लगाएं।
केले
केले में पाया जाने वाला विटामिन बी6 त्वचा पर ग्लो लाने का काम करता है और त्वचा पर जमी धूल-मिट्टी और गंदगी को साफ करता है। इसके अलावा केले में एंटी-एजिंग गुण भी मौजूद होते हैंं।
बादाम का तेल
बादाम का तेल त्वचा को कोमल और मुलायम बनाता है। जी हां बादाम में विटामिन ई और डी, कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं।
दही का फेस पैक
इस फेस पैक से चेहरे की रंगत निखरने लगेगी।
सामग्री
ताजा दही- 3 चम्मच
हल्दी- चुटकी भर
बनाने का तरीका
इस नुस्खे के लिए सबसे पहले ताजा दही और हल्दी मिक्स करके फेस पैक बना लें।
लगाने का तरीका
इस फेस पैक को गर्दन और चेहरे पर इस फेस पैक को लगा लें। इसे चेहरे पर 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अब चेहरे को हल्की-हल्की मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें।
दही
दही से त्वचा में निखार और चमक भी लाई जा सकती है क्योंकि दही में लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो त्वचा में निखार लाने में मदद करता है।
हल्दी
हल्दी में भरपूर मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं।
नोट
चेहरे पर निखार चाहती हैं तो इन फेस पैक्स को जरूर आजमाएं। यूं तो यह फेस पैक पूरी तरह से नेचुरल हैं। इनका कोई साइड इफेक्ट नहीं है लेकिन इन्हें इस्तेमाल करने से पहले 1 बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Glowing Skin Secrets: मलाई के ये फेस पैक आपकी फेस पर आएगा निखार