स्किन को फ्रेश और शाइनी बनाने के लिए ट्राय करें ये स्पेशल फेस मास्क
अगर आप मुहांसों से परेशान हो चुके हैं तो टमाटर के रस में मुल्तानी मिट्टी को मिलाएं और लगाएं।
टमाटर-मुल्तानी मिट्टी
टमाटर को मैश कर लें और फिर दही में मिलाकर इसे लगाएं। इस फेस मास्क से आपकी झुर्रियां दूर हो जाएंगी।
टमाटर-दही
सबसे पहले आप पपीते का गहरा पेस्ट बना लें और इसमें टमाटर का रस अच्छे से मिलाएं और फिर चेहरे पर लगा लें। ये आपके डेड स्किन को खत्म कर देगा।
टमाटर-पपीता
आधा खीरा और टमाटर को अच्छे से पीस लें और फिर इसे लगाएं। ये आपकी स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज़ रखने में मदद करेगी।
टमाटर-खीरा
टमाटर और नींबू का रस व साथ ही शहद को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इस फेस मास्क से आपका चेहरा ग्लो करने लगेगा।
टमाटर-नींबू
टमाटर के साथ शहद और दही को मिलाकर एक फेस मास्क तैयार कर लें। इसे लगाने से स्किन के सारे दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे।
टमाटर-हनी
टैनिंग की समस्या को दूर करने के लिए टमाटर का पेस्ट लें और उसमें हल्दी मिलाएं। अब आप इसे चेहरे पर अच्छे से लगा लें।
टमाटर-हल्दी
Glowing Skin secrets: सिर्फ 15 दिन करें ये आसान काम मिलेगा गजब का ग्लो