Whitening Skin Tips: खीरे-पुदीने का फेयरनेस स्क्रब
स्क्रब क्यों जरूरी
डेड सेल त्वचा में हेल्दी सेल्स की ग्रोथ रोक देते हैं और ब्लैक हेड्स बनाते हैं। स्क्रब से इनको हटाया जा सकता है।
होम मेड स्क्रब
कॉस्मेटिक स्क्रब अक्सर हार्ड होते हैं और इनसे त्वचा पर रैश भी आ सकते हैं। इसलिए घर के बने माइल्ड व नेचुरल स्क्रब अच्छे रहते हैं।
खीरा पुदीना चीनी का स्क्रब
इन तीन चीजों का खास स्क्रब त्वचा से डेड सेल्स हटाकर स्किन को साफ और हेल्दी बनाता है। इससे त्वचा फ्रेश और निखरी हुई दिखती है।
खीरा क्यों
खीरा त्वचा को जरूरी नमी देता है और धूप के प्रभाव को कम करता है। साथ ही ये पोर्स टाइट करता है।
पुदीना क्यों
पुदीना त्वचा पर उम्र का प्रभाव कम करने के साथ ही मुहांसों का बढ़ना रोकता है और अच्छी तरह टोन करता है।
चीनी क्यों
चीनी से त्वचा टाइट होती है और ये डेड सेल्स को आसानी से हटाती है।
स्क्रब की सामग्री
एक खीरा, आधी कटोरी पुदीना पत्तियां, चार चम्मच नारियल का तेल, दो चम्मच ऑलिव ऑयल, 3 कप चीनी और 2 बूंद एसेंशियल ऑयल।
कैसे बनाएं स्क्रब
ब्लेंडर में खीरा और पुदीना दरदरा पीस लें। पैन में दोनों तेल हल्के गर्म करके मिला लें। एक बाउल में चीनी डालें और इस पर तेल व खीरा पुदीना का पेस्ट मिला दें।
कैसे लगाएं
जरूरी मात्रा लेकर त्वचा पर 5 मिनट के लिए हल्की मसाज दें। 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ताजे पानी से चेहरा धो लें।
नोट
इस स्क्रब को हफ्ते में एक बार जरूर प्रयोग करें। चेहरे के अलावा इसे पैरों और हाथों पर भी लगा सकते हैं।
Eye Care Tips: डार्क सर्कल्स को दूर करेंगे ये जबरदस्त नुस्खे