गर्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप स्किन को काफी नुकसान पहुंचाती है। इस मौसम में सन टैनिंग के कारण त्वचा काली होने लगती है।
स्किन टैनिंग (Beauty tips secrets)
स्किन टैनिंग (Beauty tips secrets)
स्किन टैनिंग हमारी सुंदरता को खराब कर देती है। इस वजह से गर्मियों में स्किन का खास ख्याल रखना चाहिए।
टैनिंग से बचाव
टैनिंग से बचाव
आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जो आपकी स्किन को सन टैनिंग से बचाने में मदद करेंगे।
नींबू का रस (Glowing tips secrets)
नींबू का रस (Glowing tips secrets)
सन टैनिंग से प्रभावित हिस्सों पर आप सीधे नींबू लगा सकते हैं या फिर इसे पानी में निचोड़ कर लगा सकते हैं। इसके अम्लीय गुण त्वचा को हल्का करते हैं।
दही
दही
टैनिंग की समस्या को दूर करने में दही भी काफी असरदार है। टैनिंग से इफेक्टेड एरिया पर दही लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें।
शहद और पपीता
शहद और पपीता
पपीता में पाए जाने वाले एंजाइम टैनिंग के प्रभावों को कम करते हैं, वहीं शहद त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने में मददगार है। पपीता और शहद को एकसाथ मिलाकर त्वचा पर लगाएं।
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल
स्किन से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में एलोवेरा जेल काफी असरदार है। गर्मियों में रोजाना ऐलोवेरा जेल लगाने से टैनिंग की समस्या से बचाव होता है।
फेसपैक
फेसपैक
चेहरे से टैनिंग को खत्म करने और निखार बढ़ाने के लिए होममेड फेस पैक लगाएं। टमाटर, केले या ओटमील से बना फेसपैक टैनिंग से बचाव करने में असरदार है।
पानी खूब पीएं
पानी खूब पीएं
पानी बॉडी को डिटॉक्स करने के साथ डिहाइड्रेशन से भी बचाता है। ऐसे में गर्मियों के मौसम में पानी खूब पीएं।
नोट
नोट
यह खबर सामान्य जानकारियों पर आधारित है। किसी भी तरह की विशेष जानकारी के लिए विशेषज्ञ से उचित सलाह लें।
सुबह उठकर रोज करें ये 4 चार काम, शीशे जैसा चमकेगा आपका face